चलती कार के ऊपर पहाड़ी से गिरा बड़ा बोल्डर, असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत

प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी हैं और ये आफत की बारिश लोगों के लिए खतरा बनी हुई हैं।कई जिलों में हो रही लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश के दौरान पहाड़ों का सफर इन दिनों बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। इस बीच जनपद टिहरी गढ़वाल से एक दुखद खबर समाने आई है बता दे की तोताघाटी में चलती कार पर अचानक पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिर गया, जिसके चलते कार में सवार असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज सुंदरियाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था, जहाँ उन्होंने इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वहीं इस दुर्घटना में उनके भाई और चालक बाल-बाल बच गए।आपको बता दें कि ये हादसा कल यानी 21 जुलाई को तोताघाटी के पास सौड़पाणी में हुआ था। कार की पिछली सीट पर नरेंद्रनगर राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज सुंदरियाल बैठे थे। जबकि आगे की सीट पर उनके बड़े भाई पंकज सुंदरियाल बैठे हुए थे। वहीं, कार के ऊपर अचानक से पहाड़ी से बड़ा पत्थर आ गिरा , जिसके पश्चात कार चालक और पंकज सुंद्रियाल बाहर निकल गए, लेकिन मनोज सुंद्रियाल वाहन के अंदर ही फस गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, इस दौरान वहां से गुजर रहे सेना के जवानों ने कार की छत को काटकर प्रोफेसर मनोज सुंदरियाल को कार से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद 108 की सहायता से ऋषिकेश एम्स अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। लेकिन उन्होंने देर शाम इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here