हादसा :पौड़ी -कोटद्वार सड़क मार्ग पर कार अनियंत्रित होने से हुआ भीषण हादसा , 5 लोग घायल

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना की खबरें अक्सर आती रहती है तीव्र गति वाहन चालकों व वाहन सवार लोगों के लिए काल बनकर साबित हो रही है ।तो वहीं हर पहाड़ी क्षेत्रों से सड़क हादसे हो होते रहते हैं ।बार-बार विज्ञापन द्वारा चालकों को जागरूक किया जा रहा है ।लेकिन इसके बावजूद भी लोक सबक नहीं ले रहे हैं ।लिहाजा इसके चलते उन्हें दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है तो वही अभी ताजा मामला पौड़ी से आ रहा है जहां पौड़ी कोटद्वार हाईवे -119 पर एक का नियंत्रण होकर हादसे का शिकार हो गई ।बताया जा रहा है कि इस कार में 5 लोग सवार थे ।जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वही प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गयाजहां इस दुर्घटना में 5 लोगों को गंभीर चोटे आई है वहीं स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अनुपस्थित थे, ऐसे में स्थानीय लोगों ने खुद ही घायलों की मलहम पट्टी की वहीं घायलों को उस समय पर इलाज नहीं मिल पाने और हॉस्पिटल में डॉक्टर न होने से लोगों में आक्रोश हैतो वही आप स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल भी उठ खड़े हो रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here