भव्य रूप से नहीं मनाया जायेगा माँ डाट काली मंदिर का वार्षिक उत्सव–

राजधानी देहरादून: आप सभी जानते है की कोरोना का यह महादौर चल रहा है। हालाँकि पिछले कुछ समय से कोरोना के ग्राफ में तेजी से कमी आई है। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण अभी पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है। कोरोना को देखते हुए डाट काली मंदिर का 218 वां वार्षिक उत्सव बड़े ही सूक्ष्म रूप में आयोजित किया जायेगा। वहीं वार्षिक उत्सव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक मां डांट वाली मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। यह बैठक मां डाट काली मनोकामना सिद्धि के महंत रमन प्रसाद गोस्वामी की अध्यक्षता हुई । बैठक का संचालन मां डांट काली सेवा दल के दिनेश अग्रवाल(टीटू भाई) द्वारा किया गया । बैठक का मुख्य उद्देश्य 218वें वार्षिक उत्सव लेकर था। शिवसेना के प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि महंत रमन प्रसाद गोस्वामी के आदेशानुसार कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष मंदिर का 218 वार्षिक उत्सव सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सूक्ष्म रूप से मनाया जाएगा। महंत रमन प्रसाद गोस्वामी ने कहा कि मंदिर के वार्षिक उत्सव मे देश-विदेश से श्रद्धालु माता के दर्शन प्राप्त करने आते हैं। लेकिन इस वर्ष भी कोरोना महामारी को मध्यनजर रखते हुए मंदिर समिति ने यह अहम फैसला लिया है कि श्रद्धालु अपने-अपने घर में ही रह कर माता का सिमरन करके आशीर्वाद प्राप्त करें। मंदिर के महंत ने सभी से अपील की कि सभी लोग मास्क लगाए एवं दो गज की दूरी बनाए रखें। इस मौके पर शिवम गोयल, अमित कर्णवाल, पवन सैनी, श्रवण वर्मा, गौतम प्रजापति, सुनील चौहान, सन्नी, गिरधारी लाल माटा, विकास सिंह, हरीश मारवाह, धर्म सोनकर, विनित नागपाल, वासु परविंदा आदि सेवा दल के सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here