धर्मार्थ समिति द्वारा 40 कोरोना संक्रमित परिवारों को 2500 रुपए की नगद धन राशि

देहरादून इंजीनियरस एनक्लेव धर्मार्थ समिति द्वारा रोड जीएमएस रोड स्थित श्री राम कृष्ण मंदिर में जरूरतमंद परिवारों को नगद धनराशि प्रधान कियी है बता दे कि उन्होंने अब तक 40परिवारों को 2500 रुपए की नगद धन राशि वितरित किया है। यहीं इंजीनियर एनक्लेव धर्मार्थ समिति के संजय गुप्ता ने बताया कि जो भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति है उन्हें हम 2500 रुपए की नगद राशि दे रहे हैं पर इसमें उस व्यक्ति का कोरोना पॉजिटिव होना जरूरी है। साथ ही मनीष तायल ने बताया कि जो लोग कोरोना से पीड़ित है और उन्हें अपनी जरूरत के सामान के लिए पैसों की जरूरत होती है यही सोच कर हमने ये विचार किया और अब तक 40लोगों को हम 2500 रुपए की नगद धनराशि दे चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here