धामी सरकार चारधाम यात्रा पर कोर्ट का दरवाजा खटका सकती है,जानिए कारण

देवभूमि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर अब सरकार एक बार पुनः हाईकोर्ट की शरण में जा रही है इसका मुख्य कारण यह है कि चार धाम यात्रा में यात्रियों के लिए निर्धारित की गई है जिसमें श्रद्धालु 12:00 बजे तक ही दर्शन कर पा रहे है। तथा 12बजे के बाद श्रद्धालु दर्शन नहीं हो पा रहे हैं अब इसी मामले को लेकर धामी सरकार कोर्ट के दरवाजे खटखटाने की तैयारी कर रही है। पूरे मामले में सरकार अपना पक्ष कोर्ट में इस कारण रखने जा रही है कि अधिक से अधिक यात्री धाम में पहुंचे और सभी को दर्शन प्राप्त हो सके ।आपको बताते चले कि चारों धामों में यात्रियों की संख्या भी सुनिश्चित कर दी गई है जिसके चलते बाकी अन्य श्रद्धालु धाम के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं ।दर्शनों का समय महज 12 बजे तक ही सीमित किया गया है। जिसके दृष्टिगत अब सरकार शीघ्र ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह बयान देते हुए आज अपनी चिंता को जाहिर किया है उन्होंने किसी विषय पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है। ऐसे में जहां पूर्व में यात्रा शुरू कराने को लेकर सरकार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कोर्ट ने यात्रा पर प्रतिबंध भी लगा दी थी, तो वहीं अब एक बार यात्रा शुरू होने के बाद सरकार फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here