दून के भारत भूषण कौशल करते है सांपों का रेस्क्यू

राजधानी देहरादून स्थित डोईवाला के ओबीसी कांग्रेस पालिका के नगर अध्यक्ष एवं वार्ड के समसद प्रतिनिधि भारत भूषण कौशल जिन्होंने इस भीषण महामारी कोराना में क्षेत्र की जरूरतमंद जनता की सहायता की उन्होंने जरूरत मंद लोगों को राशन,दवाइयां और ऑक्सीजन सलेंडर की व्यवसथा उपलब्ध करवाई। अध्यक्ष भारत भूषण कौशल ने बताया कि कोई किसी से इस महामारी में हिन भावना ना रखे और सबकी मदद करे साथ ही अपने आप को भी सुरक्षित रखे।उन्होंने बताया कि में एक जन सेवा भी करता हूं जो की निशुल्क किया जाता है।जिसमें की हम सांप को पकड़ने का कार्य करते है।यदि किसी के भी घर में क्षेत्र के अंतर्गत हो या फिर क्षेत्र के बाहर हो हम सांप पकड़ने का कार्य करते है।साथ ही उन्होंने कहा कि सांपों को मारे नहीं अगर कहीं भी दिखाई दे तो हम सूचना दे ।

rachnsa rawat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here