24.7 C
Dehradun
Tuesday, June 17, 2025
Google search engine
Home उत्तराखंड राजधानी में अब ड्रोन से कियी जा रही फोगिंग —-

राजधानी में अब ड्रोन से कियी जा रही फोगिंग —-

राजधानी में अब ड्रोन से कियी जा रही फोगिंग —-

बरसात का मौसम शुरू होने जा रहा है ऐसे में डेंगू जैसे बीमारी के खतरे से भी हमें सावधान रहना होगा इसके लिए नगर निगम फॉकिंग शुरू कर दिया है नगर निगम आयुक्त विनय शंकर के आदेश पर नगर नगर में फागिंग करवाई जा रही है बता दे यह फागिंग ड्रोन द्वारा करवाई जा रही है नगर आयुक्त विनय शंकर ने बताया कि कुछ ऐसे इलाके हैं जहां पर बड़ी गाड़ियां जाना संभव नहीं है ऐसे में इस को ध्यान में रखते हुए हमने यह निर्णय लिया है हम ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं यह एक बार में 10 लीटर लेकर जाता है और आधे घंटे के अंदर यह फागिंग कर रहा है इसमें जिस क्षेत्र में पानी इकट्ठा हुआ है वहां पर इसका छिड़काव किया जा रहा है इसमें जैसे बिंदाल, रिस्पना और लालपुर इत्यादि इलाके मौजूद है और यहां इसके छिड़काव करने मात्र से डेंगू का खतरा खत्म हो जाएगा इससे अच्छी तरह से छिड़काव किया जा रहा है और इससे लावा पनपने से पूर्व ही खत्म हो सकेगा। बरसात का मौसम है सभी ध्यान दें कि गमले यह किसी भी वस्तु में पानी को जमा ना होने दें जमा पानी को तुरंत साफ रखें या दवाई का छिड़काव करें ताकि हम सभी बीमारी से बच सके सतर्कता ही एकमात्र उपाय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here