24.7 C
Dehradun
Tuesday, June 17, 2025
Google search engine
Home उत्तराखंड भानियावाला उद्यान विभाग परिसर के अंदर झाड़ियों में घुसा गुलदार,नगर पालिका सभासद पर किया हमला

भानियावाला उद्यान विभाग परिसर के अंदर झाड़ियों में घुसा गुलदार,नगर पालिका सभासद पर किया हमला

भानियावाला उद्यान विभाग परिसर  के अंदर  झाड़ियों में घुसा गुलदार,नगर पालिका  सभासद  पर किया हमला

डोईवाला, देहरादून- इन दिनों गुलदार की चहलकदमी खूब देखने को मिल रही है। बता दे की राजधानी दून स्थित भानियावाला में सपेरा बस्ती के पास उद्यान विभाग की नर्सरी के निकट गुलदार घुस गया जिसके चलते वहां हड़कंप मच गया। इस बीच मौके पर पहुंचे नगर पालिका सभासद ईश्वर सिंह रौथाण पर भी गुलदार ने हमला कर दिया। किसी प्रकार से ईश्वर सिंह रौथाण ने गुलदार से अपनी जान बचाई।

बता दे की भानियावाला में शुक्रवार की सुबह गुलदार उद्यान परिसर के भीतर ही झाड़ी में जा घुसा । वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान गुलदार ने नगर पालिका सभासद पर हमला किया। इस घटना की सूचना मिलने के पश्चात से सुरक्षा की नजर से वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची गई।वहीं वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सभासद ईश्वर सिंहरौथाण ने बताया कि गुलदार के हमले से उनके शरीर में कुछ जगहों पर खरोंच आई है।जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में ले जाया गया । गुलदार को देखने के लिए आसपास काफी भीड़ एकत्रित हो गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here