कोटद्वार गढ़वाल बड़ी खबर :कोटद्वार क्षेत्र में लंबे समय के अंतराल के बाद कोरोना ने की दस्तक , पढ़ें

उत्तराखण्ड में अभी कोरोना संक्रमण का असर कम भले ही हुआ है परन्तु पूरी तरह खत्म नहीं हुआ । इसलिए हमारी अभी भी आप से अपील है कि इसे हल्के में न ले और इसके प्रति सजग रहे तथा सावधानी बरतें। हालांकि अच्छी खबर ये है कि उत्तराखण्ड से अब कोरोना संक्रमण टाटा बाय-बाय बोल रहा है। पर वहीं, लंबे समय के बाद कोटद्वार गढ़वाल के गाड़ी घाट क्षेत्र में एक बच्ची में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष बताई जा रही है। वहीं, बच्ची में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से आसपास के इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।
आपको बता दें कि पौड़ी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि कोटद्वार के गाडीघाट में एक बच्ची कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गयी है। जिसके बाद बच्ची के पॉजिटिव आने पर उसे अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। किशोरी के संपर्क में आए उसके परिजनों एवं अन्य लोगों की सूची बनाकर उनकी आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here