नोएडा सनसनी वारदात :मां ने अपनी ही लाड़ली बेटी को फोन कर आत्महत्या के लिए उकसाया, गिरफ्तार

नोएडा में एक सप्ताह पूर्व सलारपुर गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। इस मामले में मृतका के भाई ने उसके पति के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगा सेक्टर-39 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद शनिवार को मृतका की मां के द्वारा अपनी बेटी कोआत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।गजडूं डवारा कासगंज निवासी अवधेश अपनी 23 वर्षीय पत्नी खुशबू के साथ नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में रहता है। वह फैक्टरी में काम करता है। उसकी पत्नी खुशबू ने 22 अगस्त को संदिग्ध हालत में फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली थी। सेक्टर-39 पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इस मामले में खुशबू के भाई ने उसके पति अवधेश के खिलाफ दहेज हत्या करने का आरोप लगा सेक्टर-39 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस तभी से प्रकरण की जांच में जुटी हुई थी। जांच के बाद पुलिस को पता चला कि मृतका की मां गुड्डी ने ही अपनी बेटी को फोनकर आत्महत्या के लिए उकसाया था। पुलिस टीम ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर सेक्टर-6 स्थित अथॉरिटी के कार्यालय के समीप से सोनिया विहार थाना खजूरी नई दिल्ली की निवासी मृतका की मां गुड्डी को गिरफ्तार कर लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here