पौड़ी :कोटद्वार लालपानी बीट में हाथी का शव बरामद, दूसरे हाथी की तलाश जारी—

पौड़ी जनपद के लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत लालपानी बीट पर कक्ष संख्या 1A में वन कर्मियों द्वारा एक हाथी का शव बरामद किया है। बताया जा रहा है की हाथी के पेट में गहरे जख्म मौजूद है। वन विभाग के अनुसार मंगल वार की शाम को हाथियों के बीच संघर्ष हुआ। इस दौरान ये हाथी घायल हो गया था और उसने सुबह दम तोड़ दिया है वहीं प्रभागीय वन अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि कल मंगलवार की शाम हाथियों की चिंघाड़ सुननने के पश्चात वन कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो इस दौरान हाथी घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला। उसके बाद से ही उसे ट्रैक किया जा रहा थाऔर सुबह उस घायल हाथी की मौत हो गई। प्रभागीय वन अधिकारी का कहना है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि संघर्ष के दौरान दूसरे हाथी को भी चोट आई होगी। ऐसे में उस पर भी नजर रखना अनिवार्य रूप से बेहद जरूरी होगा। क्योकि इस प्रकार से तो अन्य हाथियों को भी खतरा हो सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here