24.7 C
Dehradun
Tuesday, June 17, 2025
Google search engine
Home उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल :ऑपरेशन कामधेनु के तहत पौड़ी पुलिस लगातार आम लोगों को, कर रही जागरूक

पौड़ी गढ़वाल :ऑपरेशन कामधेनु के तहत पौड़ी पुलिस लगातार आम लोगों को, कर रही जागरूक

पौड़ी गढ़वाल :ऑपरेशन कामधेनु के तहत पौड़ी पुलिस लगातार आम लोगों  को, कर रही जागरूक

जिला पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा “ऑपरेशन कामधेनु” के तहत आमजन मानस को निरंतर जागरूक करने का कार्य किया रहा है। इसी क्रम में अब प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा श्रीनगर के ग्राम उफल्डा में आमजन को जागरूक कर रहे है। ताकि लोगों द्वारा छोड़े गए पशुओं की सड़क दुर्घटनायें कम हो सके।

बता दें की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु0 पी0 रेणुका देवी जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा जिले में सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं के कारण अक्सर यातायात अवरुद्ध होने से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है ,और इन पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनायें घटित होने तथा आवारा घूमने वाले पशुओं पर नियन्त्रण लगाये जाने पर जनपद में “ऑपरेशन कामधेनु” की शुरूवात की गयी है। जो की बहुत ही सराहनीय है। जनपद के थाना पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार, लैन्सडाउन एवं लक्ष्मणझूला प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाये जाने को लेकर निर्देशित भी किया गया है।
तो वहीं इसी क्रम में दिनाँक 06.09.2021 को प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा श्रीनगर के ग्राम उफल्डा में आमजन को आपरेशन कामधेनु के सम्बध में जागरूक करते हुये निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही हेतु प्रेरित किया गयाः-

1- अपने पशुओं को सड़कों में आवारा न छोड़ें।

2- अपने पशुओं का पशुपालन विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाकर टैग अवश्य लगवायें।

3- उक्त सभा में वार्ड मेंबर श्री खुशाल सिंह रावत सहित 30 महिला व पुरुष द्वारा प्रतिभाग किया।

4- किसी भी प्रकार की मदद हेतु तत्काल स्थानीय पुलिस व पशु चिकित्सक की मदद ले।

5- अन्यथा सम्बन्धित पशु स्वामी के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम- 2007 एवं गोवंश संरक्षण (संशोधन) अधिनियम- 2015 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

6- अपने पशुओं को सार्वजनिक स्थान में आवारा छोड़ने की दशा में दुर्घटना घटित हो सकती है। जिससे गौ वंश के चोटिल होने के साथ साथ जनहानि होने की भी संभावना बनी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here