सहायक सैफ की हत्या चाकू से गोदकर जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, पवलगढ़ निवासी 54 वर्षीय गिरीश चंद्र त्रिपाठी पुत्र स्व दिनेश चंद्र त्रिपाठी पवलगढ़ के एक रेसोर्ट में 2012 से सहायक सैफ के पद पर तैनात था। बुधवार शाम रेसोर्ट कर्मी स्टाफ रूम के कैमरे में पहुंचे। इस दौरान गिरीश खून से लतपत बेड से नीचे गिरा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरीश के शव को कब्जे में लिया। इस दौरान गिरीश के शरीर पर चाकू के कई निशान मिले। एसपी सिटी हरबन सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टिया व्यक्ति की मौत चाकू गोदकर की गयी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। नैनीताल – रामनगर के ग्राम पवलगढ़ में स्थित एक रिसोर्ट में दिनदहाड़े सहायक सैफ की हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने सहायक सैफ के शरीर पर चौकी के 35 से अधिक वार कर उसे मौत के घाट उतरा है। मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here