हरिद्वार कुंभ मेले में कोविड 19 की फर्जी जांच प्रकरण में सैंपल कलेक्ट करने वालों से पूछताछ

उत्तराखंड देवभूमि हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान कोविड 19 की फर्जी जांच प्रकरण में एसआईटी द्वारा कोरोना के सैंपल कलेक्ट करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की गयी है। जबकि कुछ जरूरी डाटा की जांच भी एसआईटी द्वारा हो रही है। वही पूछताछ के दौरान सैंपल कलेक्टरों से कई प्रकार के प्रश्नों के जवाब पूछे गए। उनसे पूछताछ के पश्चात एसआईटी आगे की कार्रवाईआरम्भ करेगी।कोविड जांच रिपोर्ट फर्जीवाड़े में एसआईटी की तरफ से मैक्स कॉरपोरेट सर्विस फर्म के पार्टनर शरत और मल्लिका पंत के साथ ही नलवा लैब हिसार एवं डॉक्टर लाल चंदानी लैब सेंट्रल दिल्ली, लैब और फर्म के बीच डीलिंग कराने वाले डीलर से भी पूछताछ की जा चुकी है। जबकि मेला स्वास्थ्य विभाग से बनाए गए 24 सेक्टर प्रभारियों से भी पूछताछ की गयी है। इसी क्रम में अब कोरोना की जांच के लिए सैंपल कलेक्ट करने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई। वहीं लगभग सैंपल कलेक्ट करने वाले 40 लोगों से पूछताछ की जानी बाकि है। जब की 20 सैंपल कलेक्टरों से पूछताछ कर ली गई है। जिसकी पुष्टि जांच अधिकारी राजेश साह ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here