दुःखद खबर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने दी यूपी पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर रविवार को अंतिम दर्शन के लिए लखनऊ में उनके आवास, विधान भवन और भाजपा कार्यालय में रखा गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लखनऊ पहुंचकर कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन किये तथा श्रद्धांजलि अर्पित की । वहीं,यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ समेत कई बड़े नेताओं ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर लखनऊ एयरपोर्ट से अतरौली के लिए रवाना हो गया है। पार्थिव शरीर को सबसे पहले पैतृक गांव मढौली ले जाया जाएगा। यहां से अवन्तीबाई चौराहे से होते हुए शव वाहन एनेक्सी में रुकेगा। तथा इसके पश्चात उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए एनेक्सी भवन में रखा जाएगा।
बतादे की यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कल्याण सिंह की अंतिम यात्रा सोमवार को कियी जाएगी । उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ सोमवार दोपहर बाद नरौरा परमाणु केंद्र के समीप स्थित गंगाघाट पर किया जाएगा। शनिवार शाम को उनका लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में निधन हो गया था। रविवार को लखनऊ में पीएम मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने उनको अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यपाल कल्याण सिंह सोमवार 23 अगस्त यानि कल पंचतत्वों में विलीन हो जायेगे। परन्तु उनकी यादें और उनका कार्य हमेशा याद रहेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here