राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। अभी भीआयदिन 400 से भीअधिक लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया जा रहा हैं। हर रोज 15 से 20 लोगों की मौत भी हो रही है। इसका मतलब यह है किसंक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। एक जरा सी लापरवाही भी हमारे लिए बहुत भारी पड़ सकती है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों का यह सिलसिला लगातार जारी है और इस बीच एक दुखद खबर भी सामने आई है। उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार का कोरोना संक्रमण के चलते से निधन हो गया है। बता दे की अमित कुमार उत्तराखंड पुलिस के जांबाज़ सब इंस्पेक्टर थे। कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश में एडमिट करवाया गया था। बताया जा रहा है कि 2 हफ्ते पूर्व ही सब इंस्पेक्टर अमित कुमार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया था और आज उन्होंने अंतिम सांस लियी। सब इंस्पेक्टर अमित कुमार जीआरपी प्रभारी रुड़की के थे। उनके निधन के बाद उनके परिवार में मातम पसर गया। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड पुलिस प्रसाशन में भी शोक की लहर है।
इस खबर के बाद उत्तराखंड पुलिस महकमे में शोक की लहर है।