भीषण सड़क दुर्घटना में बुझ गया घर का चिराग, साथी की हालत गंभीर

उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर जनपद से एक दुःखद ख़बर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार के जुनून के कारण हर बार की तरह इस बार भी एक बेगुनाह को अपनी जान गंवानी पड़ी। जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना मिलनते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक , ऊधमसिंह नगर जनपद के बाजपुर क्षेत्र के ग्राम बरहैन निवासी विकास सैनी उम्र18 वर्षीय अपने दोस्त विजय मंगोली के संग एक होटल में काम करता था। हादसे वाले दिन विकास अपने दोस्त के साथ किसी काम के सिलसिले में होटल से बहार आया था जैसे ही वो दोनों होटल से कुछ दूरी पर पहुंचे तभीअचानक सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों की टक्कर इतनी तेज हुई कि विकास सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने 18 वर्षीय विकास को मृत घोषित कर दिया, जबकि 23 वर्षीय विजय की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इकलौते बेटे की मौत की खबर से जहां परिजन बेसुध हैं वहीं दोनों बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।परिवार में मातम पसर गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here