प्रदेश में मानसून की सक्रियता कुछ सुस्त दिखाई दे रही है अधिकतर क्षेत्रों में चटक धूप खिल रही है तो कहीं पर बादल भी नजर आ रहे हैं हालांकि मौसम विभाग में आज शुक्रवार को राजधानी दून और नैनीताल समेत पांच जनपदों में तेज हवा के साथ ही बौछार की संभावनाएं जताई है वहीं इसके साथ ही कुछ इलाकों में आकाशीय गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है उत्तराखंड में कहीं-कहीं बादलों का ढेर है जबकि अधिकतर जगहों पर धूप खिली हुई है मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राजधानी दून ,टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा में आकाशीय गर्जना के साथ बौछार और तेज हवा चलने की आशंका जताई है इसके अलावा अन्य जनपदों में मौसम बना रह सकता है।