फूलों की घाटी रूट में खुलेआम घूम रहे हैं बिना मास्क के पर्यटक

वर्ल्ड हेरिटेज स्थल फूलों की घाटी नेशनल पार्क इन दिनों अनेक प्रकार की पुष्प वाटिकाओं की महक और सौंदर्य से अपनी छटा बिखेर रहा है आपको बता दे की घाटी के सबसे खुबसूरत फ्लॉवर व्यू पॉइंट पुष्पावती रिवर बेल्ट साईड जो की प्रकृति प्रेमियों की पहली पसंद बना हुआ है,यहाँ पर खिलने वाली गुलाबी रंग के पुष्पों एप्लोबियम की वाटिकाएँ पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। मनो ऐसा लगता है की स्वर्ग में पहुंच गए हो बड़ा ही अद्भुत आनंद है यहां की प्रकृति के सौंदर्य में इन मंद मंद फूलों की सुगंधित बुग्याल कई दूर तक पसरे है यहां की सुंदरता तो देखते ही बनती ही। वहीं चार धाम यात्रा के बंद होने के चलते अब पर्यटकों का रुख फूलों की घाटी नेशनल पार्क की और बढ़ने लगा है,जो कोरोना काल में स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के लिए थोड़ा राहत जरूर है लेकिन घाटी की सैर करने आ रहे अधिकतर प्रकृति प्रेमी घांघरिया से फूलों की घाटी नेशनल पार्क में प्रवेश करते समय पार्क और सेंचुरियों में जारी कोरोना गाईड लाईन और SOP का पालन नही कर रहे है,बड़े दलों में घाटी पहुँच रहे पर्यटकों द्वारा न ही मास्क लगाया जा रहा और नही सामाजिक दूरी सहित अन्य नियमों का पालन किया जा रहा है,जो पर्यटकों का झुण्ड खुले आम दलों में बिना मास्क और शारीरिक दूरी के घाटी में विचरण करते देखे जा रहे है, जो की कोरोना संक्रमण को न्योता दे रहे है। वहीं पार्क प्रशासन सब कुछ देख कर भी खामोश है।

रिपोर्ट: नवीन भंडारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here