केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उत्तराखंड के नव नियुक्त सीएम पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई बोले धामी के ऊर्जावान नेतृत्व में प्रदेश करेगा प्रगति

प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम 6:00 बजे उत्तराखंड के 11 वे सीएम के रूप में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इस उपलक्ष में पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं तथा बधाई दी केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा की मुझे विश्वास है कि नवनियुक्त श्याम धामी के प्रखर और ऊर्जावान नेतृत्व में प्रदेश प्रगति तथा विकास के राह पर और भी तेजी से अग्रसर होगा और देवभूमि की जनता की आकांक्षाएं पूर्ण होंगी केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मुझे याद है कि मैंने अपने मुख्यमंत्री काल 2009 में पुष्कर धामी के अद्भुत संगठन क्षमता को देखते हुए उन्हें अपनी सरकार में अहम सरकारी जिम्मेदारियों से भी नवाजा था जिसका बहुत ही सफलता पूर्वक उन्होंने निर्वाहन किया और मुझे बेहद खुशी है कि उनमें संगठन और प्रशासनिक दोनों क्षमताएं समान रूप से मौजूद है भारतीय जनता पार्टी के अन्य महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए दो बार भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी नवनियुक्त मुख्यमंत्री धामी प्रदेश के युवाओं का भरोसा भी अर्जित किया है पार्टी विधायक दल की बैठक सर्वसम्मित से विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने पर मैं उनको एक बार पुनः बधाई एवम शुभकामनाएं देता हूं। वहीं राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा की सीएम पुष्कर सिंह धामी युवा एवं ऊर्जावान नेता है और उनके नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की गति और तीव्र होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here