इटावा जनपद में जसवंतनगर कोतवाली क्षेत्र के हरकूपुर गांव के समीप सड़क पर खड़े बाइक सवार भाई-बहन को पीछे से डंपर में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की ही मौत हो गई। जबकि उनके परिवार का ही एक भाई घायल हो गया। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर जानकारी परिजनों को दी।
गढ़ी जालिम गांव निवासी रामविलास बघेल गांव में कंपाउंडर है। उनकी बेटी राखी 21 वर्षीय बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा और बेटा हिमांशू 18 वर्षीय कक्षा नौ का छात्रा था। बड़ा बेेटा रिषी इटावा शहर स्थित एक डॉक्टर के पास प्रैक्टिस करता है।
वहीं मंगलवार की दोपहर राखी अपने भाई हिमांशू के संग रायपुर स्थित आईटीआई में प्रवेश हेतु फार्म खरीदने बाइक से आई थी। फार्म लेकर लौटते समय वह हरकूपुर गांव के पास सड़क पर खड़े होकर कुरसेना गांव निवासी पारिवारिक भाई राजकमल का इंतजार करने लगे। उसके आते ही वहआपस में बात करने लगे।की इस बीच छिमारा रोड से जसवंतनगर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने तीनों को अचानक टक्कर मार दी।
हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सैफई ले गई। जहां पर राखी व हिमांशू की मौत हो गई। जबकि राजकमल की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बाइक व मोबाइल के आधार पर मृतकों की पहचान कर इस घटना की जानकारी परिजनों को दी।
हादसे की सूचना पर रामविलास के घर में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते सैफई पहुंचे। वहीं कोतवाली प्रभारी अमर पाल सिंह ने बताया कि हादसे के बाद से डंपर चालक फरार है। जिसकी की तलाश की जा रही है।