यूपी भीषण सड़क दुर्घटना : डंपर की भिड़ंत से लोडर सवार दो दोस्तों की मौत, दो घायल

सरसौल में महाराजपुर थाने के समीप सोमवार तड़के एक बेकाबू तेज रफ्तार डंपर वाहन ने पीछे की तरफ से लोडर पर जोरदार टक्कर मार दी। लोडर सवार दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। डंपर चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। डोमनपुर गांव निवासी राजेश निषाद (35) और राजेश रैदास (22) लोडर में सब्जी भरकर रामादेवी सब्जी मंडी जा रहे थे। लोडर में राजेश निषाद के भाई लल्लू और गांव निवासी शिवकुमार भी थे।

तो वहीं एसओ महाराजपुर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह तकरीबन पांच बजे थाने से कुछ दूर पहले ही लोडर में पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी,और टक्कर मारने के बाद चालक डंपर लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने चारों को कांशीराम अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया।

यहां चिकित्सकों ने राजेश निषाद और राजेश रैदास को मृत घोषित कर दिया।जबकि दोनों घायल खतरे से बाहर हैं। एसओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से हादसे को अंजाम देने वाले डंपर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here