उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज़ :कार और ट्रक की भीषण टक्कर ,कार के उड़े परखच्चे, हादसे में सीपीयू दरोगा की मौत

उत्तराखण्ड से एक दुःखद खबर सामने आई है। जहां आज सुबह ट्रक और कार की जोरदार टक्कर होने से भीषण हादसा हो गया । वहीं इस दर्दनाक हादसे में सीपीयू में तैनात दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में काफी देर तक शव कार में ही फसा रहा। जिसके बाद कार को कटर से काटकर शव को बाहर निकाला गया। वहीं, मृतक की पहचान सीपीयू उधमसिंह नगर के काशीपुर में तैनात दरोगा पवन भारद्वाज के रूप में हुई है।
बता दें कि पवन भारद्वाज की कार को कुंडेश्वरी रोड पर चौती से पहले एक ट्रक ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।जिससे पवन की मौके पर ही मौत हो गई। जिससे घंटों तक उनका शव कार में ही फंसा रहा। तथा क्रेन व कटर की मदद से कार के अगले हिस्से को काटकर शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here