23.9 C
Dehradun
Tuesday, June 17, 2025
Google search engine
Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड : शुरू होने वाला है इंटरनेशनल एप्पल फेस्टिवल,मिलेगी पहचान

उत्तराखण्ड : शुरू होने वाला है इंटरनेशनल एप्पल फेस्टिवल,मिलेगी पहचान

उत्तराखण्ड : शुरू होने वाला  है इंटरनेशनल एप्पल फेस्टिवल,मिलेगी पहचान

उत्तराखण्ड राज्य के सेब को अब दुनिया में नई पहचान मिलने वाली है। जिसके लिए अब राज्य सरकार उद्यान विभाग 24 से 26 सितंबर तक राजधानी देहरादून में ‘इंटरनेशनल एप्पल फेस्टिवल’ आयोजित करेगा। जिससे राज्य के सेब की देश-दुनिया में ब्रांडिंग हो सके।

बता दें सेब उत्पादन के मामले में उत्तराखण्ड भले ही देश में तीसरे स्थान पर हो,परन्तु यहां के सेब को अभी तक वह पहचान नहीं मिल पाई है। आज भी उत्तराखण्ड का सेब हिमाचल एप्पल के नाम से बिकता है। इसी क्रम में अब राज्य सरकार ने ब्रांडिंग पर ध्यान केंद्रित करने की ठानी है।

जिसको लेकर इंटरनेशनल एप्पल फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के अलावा अमेरिका, यूरोप समेत अन्य देशों में उत्पादित सेब प्रदर्शित किए जाएंगे। इस दौरान उत्तराखण्डी सेब की देश-दुनिया में ब्रांडिंग कैसे हो, इसको लेकर गहन मंथन किया जायेगा । साथ ही सेब उत्पादकों को विपणन के गुर भी सिखाए जाएंगे।

आपको बताते चलें कि राज्य में 25785 हेक्टेयर क्षेत्र में 58 हजार टन से भी अधिक सेब की पैदावार हो रही है। गुणवत्ता के मामले में भी यहां का सेब किसी से कम नहीं है। उत्तराखण्ड का सेब अधिक रसीला होने के कारण अमेरिकन सेब को भी मात देता है। जिस वजह से यह दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी निरंतर पहुंच रहा है। परन्तु इसके बावजूद भी उत्तराखण्ड के सेब के सामने अपनी पहचान का संकट खड़ा है और अब भी उत्तराखण्ड का सेब हिमाचल एप्पल के नाम से बिक रहा है। ये ही वजह है की अब उत्तराखंड के सेब को एक पहचान मिल पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here