उत्तराखण्ड : प्रदेश सीएम का बड़ा ऐलान, विस्थापित बंगालियों के जाति प्रमाणपत्र से हटाया जायेगा ‘पूर्वी पाकिस्तानी’

राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिला उधमसिंह नगर में विस्थापित बंगाली समाज को जारी किये जाने वाले जाति प्रमाण पत्र से ‘‘पूर्वी पाकिस्तान’’ शब्द हटाये जाने तथा शक्ति फार्म को उप तहसील बनाये जाने की घोषणा की है। आपको बता दे की विधायक सितारगंज सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सीएम धामी से मिलने आये लोगों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने मुलाकात की तथा अपनी समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। जिस पर सीएम धामी ने समस्याओं के निस्तारण का भरोसा जताते हुए जिला उधमसिंह नगर में विस्थापित बंगाली समाज को जारी किये जाने वाले जाति प्रमाण पत्र से ‘‘पूर्वी पाकिस्तान’’ शब्द को हटाये जाने तथा शक्ति फार्म को उप तहसील बनाये जाने की घोषणा की ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही खनन नीति के साथ ही उद्यमियों की सुविधा हेतु नीतियों में भी बदलाव किया जाएगा। प्रदेश में 40 हजार स्वयं सहायता समूहों के लिए अलग से पैकेज की घोषणा भी की जाएगी। साथ ही शक्ति फार्म में ग्रोथ सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा एजेंडा चुनाव नहीं, प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समग्र विकास है। हम घोषणाओं के साथ शासनादेश भी जारी कर रहे हैं। जिस योजना का शिलान्यास करेंगे, उसका लोकार्पण भी किया जाएगा। ये ही नहीं इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हम बोलेंगे कम और कार्य ज्यादा करेंगे। राज्य का विकास हम सबकी जिम्मेदारी है। प्रदेश में तहसील दिवसों का आयोजन सुनिश्चित किया जायेगा। सरकारी कार्यप्रणाली में हमने नो पेंडेंसी की कार्य प्रणाली विकसित करने का नियम बनाया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here