29.3 C
Dehradun
Thursday, April 25, 2024

बाल्मीकि समाज ने किया मुख्यमंत्री का कोटि-कोटि आभार व धन्यवाद किया प्रकट

उत्तराखंड: मंगलवार को प्रेस वार्ता में जयपाल बाल्मीकि डायरेक्टर राज्य कर्मचारी आयोग उत्तराखंड सरकार राष्ट्रीय महामंत्री महर्षि बाल्मीकि सेना ने जानकारी दी कि बाल्मीकि समाज की दो प्रमुख मांगों को लेकर बाल्मीकि जी 15 नवंबर 2021 को बन्नू स्कूल रेस कोर्स निकट चौक पर भूख हडताल पर बैठे थे। पहली मांग- बन्नू स्कूल रेस कोर्स निकट चौक को भगवान बाल्मीकि चौक बनाया जाए। दूसरी मांग प्रदेश के समस्त विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों को जो कि 17-18 वर्षों से दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं। जिनका नियमितीकरण होना न्याय उचित है। वाल्मीकि जी द्वारा वर्षों में यह मांग कर्मचारी हिल से लगातार उठाई जा रही थी। जिसको लेकर लगातार पांच दिन भूख हड़ताल के उपरांत 19 नवंबर 2021 को मुझे मनाने मूख हड़ताल स्थल पर क्षेत्रीय विधायक माननीय विनोद चमोती जो माननीय खजान दास जी आए। मेरे से वार्ता की जिस पर बन्नू स्कूल रेस कोर्स निकट चौक को सृष्टिकर्ता भगवान बाल्मीकि लौरान चौक के नाम से बनाने की सहमति हुई, नियमितीकरण को लेकर 22 नवबर 2021 को माननीय मुख्यमंत्री जी ने समय दिया। उक्त तिथि पर दोनों विधायक देहरादून के महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी के साथ स्वयं मुख्यमंत्री जी से बालों हुई। मेरे द्वारा व माननीय विधायक विनोद चमोली जी द्वारा सुझाव दिया गया सफाई कर्मचारियों का कैडर अलग कर दिया जाए। जिससे क इनके नियमितीकरण का रास्ता, और नई नियुक्ति का रास्ता खुल जाएगा। जिसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी ने सहमति जताई और कहा आप प्रपोजल बनाकर लाओ में इसको करता हूँ। इस मुद्दे पर माननीय खजान दास जी ने भी प्रबल अपनी संस्तुति दी। माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने कहा हम नगर निगम से इसका प्रयोजन बनाकर भेजेंगे चौक के मुद्दे पर 24 नवंबर 2021 को दोनों विधायक, मेयर साहब स्वयं में पीडब्ल्यूडी एमडीडीए, नगर निगम देहरादून के अधिकारी के साथ बैठकर इसकी रूपरेखा बनाएंगे। दोनों मांगों को लेकर बाल्मीकि समाज व दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारी वर्ग में उत्साह का वातावरण है। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने यह साबित कर दिया की यही सरकार दलितों की बाल्मीकि समाज की सच्ची हितेषी है जो कि हर वर्ग का ध्यान रख उनकी समस्याओं का निरंतर समाधान करती आ रही है। बाल्मीकि समाज माननीय मुख्यमंत्री जी का कोटि-कोटि आभार व धन्यवाद प्रकट करती है और माननीय विनोद चमोली जी, माननीय खजान दास जी, माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा जी का भी धन्यवाद व आभार प्रकट करते है और मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया आचार संहिता लगने से पहले इनका कैडर अलग करने की घोषणा होती है। वाली में अनिल बाल्मीकि जी प्रदेश अध्यक्ष महर्षि वाल्मीकि सेना उत्तराखंड सरकार, राकेश अड्डा जी, सुमित गाजी इत्यादि।

Related Articles

24 घंटे में जलने की 47 घटनाएं आई सामने; वन विभाग के फूल रहे हाथ-पांव

उत्तराखंड में जंगल की आग शांत नहीं हो रही है। मंगलवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश में आग की 47 नई घटना हुईं।...

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में चल रहे टेक्नो फेस्ट ‘नवधारा’ में डीबीयूयू बनी चैंपियन

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में चल रहे 'नवधारा' नेशनल टेक्नो फेस्ट एंड हायर एजुकेशन कॉन्क्लेव का समापन हो गया, जिसमें देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की टीम...

दुखद खबर पिथौरागढ़ में स्कूल बस हादसा ,कई बच्चे गंभीर रूप से हुए घायल

पिथौरागढ़।   मंगलवार सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। चौकोड़ी नामक स्थान पर हिमालया इंटर कॉलेज की...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

24 घंटे में जलने की 47 घटनाएं आई सामने; वन विभाग के फूल रहे हाथ-पांव

उत्तराखंड में जंगल की आग शांत नहीं हो रही है। मंगलवार को 24 घंटे के भीतर प्रदेश में आग की 47 नई घटना हुईं।...

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में चल रहे टेक्नो फेस्ट ‘नवधारा’ में डीबीयूयू बनी चैंपियन

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में चल रहे 'नवधारा' नेशनल टेक्नो फेस्ट एंड हायर एजुकेशन कॉन्क्लेव का समापन हो गया, जिसमें देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की टीम...

दुखद खबर पिथौरागढ़ में स्कूल बस हादसा ,कई बच्चे गंभीर रूप से हुए घायल

पिथौरागढ़।   मंगलवार सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। चौकोड़ी नामक स्थान पर हिमालया इंटर कॉलेज की...

कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा में शामिल हुई पूर्व मंंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति, विधानसभा चुनाव में आजमा चुकी हैं किस्‍मत

विभिन्न दलों के नेताओं का भाजपा का दामन थामने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पूर्व मंंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति...

9वीं स्टेट क्ले कोर्ट चैंपियनशिप का समापन, रि. ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसोदिया ने किया विजेताओं को सम्मानित

देहरादून, 17 अप्रैल 2024: प्रोफेशनल लॉन टेनिस अकैडमी देहरादून में आज 9वीं स्टेट क्ले कोर्ट चैंपियनशिप का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि...
error: Content is protected !!