जनपद टिहरी के नरेंद्र नगर स्थित ग्राम कखुर में पहाड़ी मार्ग से गिरने से ग्रामीण की मौत

उत्तराखंड के जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर की उपतहसील पावकी देवी में पट्टी दोगी गांव कखुर में अपने घर को लौट रहा एक व्यक्ति गांव के संकरे रस्ते से गिर गयाऔर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है की करीब 100 मीटर नीचे मृतक का शव बरामद किया गया है।
थाना मुनिकीरेती पुलिस चौकी शिवपुरी को पुलिस कंट्रोल के जरिए शुक्रवार की सुबह तीन बजे इस घटना की सूचना मिली हादसे की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी शिवपुरी एसआइ सुनील पंत मौके पर पहुंचे। परिवार वालों और स्थानीय नागरिकों के अनुसार मृतक प्रेम प्रकाश पुत्र कुमला नंद गुरुवार की रात में लगभग साढ़े नौ बजे पड़ोस के गांव से अपने गांव लौट रहा था।
वही आते वक्त मोबाइल फोन में कनेक्टविटी चेक करने के चलते उनके उपर पत्थर गिर गए।जिसके कारण वह नीचे सड़क पर जा गिरा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई उसका मोबाईल फोन भी गांव के संकरे रास्ते पर ही बरामद किया गया । वहीं चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया मौके पर पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है।जितनी ही हमें सुविधाएं प्राप्त हो रही है उस से उतना ही हमें नुकसान भी भुगतना पड़ सकता है इन उपकरणों को हमे जरा सावधानी पूर्वक इस्तमाल करना होगा इस तरह से हमे इससे नुकसान नहीं झेलना होगा खासतौर से इस प्रकार से रास्ते चलते तो मोबाईल फ़ोन का इस्तमाल नहीं करना चाइये वरना इस का खामियाजा हमें ही भुगतना पड़ सकता है और इस तरह की दुर्घटना को न्यौता दे सकता है इसी लिए सतर्क रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here