दोस्तों संग गंगा किनारे नहाते हुए बहा ,हरियाणा का युवक—–

ऋषिकेश। शिवपुरी में दोस्तों संग गंगा किनारे नहाते वक्त हरियाणा का एक युवक गंगा नदी में बह गया। इसकी घटना की सूचना युवक के अन्य साथियों ने शिवपुरी चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ के जवान और पुलिस टीम द्वारा सघन रेस्क्यू चलाया गया । लेकिन युवक का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया । थाना मुनिकीरेती प्रभारी निरीक्षक कमलमोहन भंडारी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे सुशील सिंह पुत्र राजसिंह, निवासी दिल्ली, ओमवीर पुत्र जयकरण सिंह, निवासी नजफगढ़ दिल्ली और रविंद्र कुमार (36) पुत्र भूप सिंह ग्राम बुपनिया, थाना बादली, जनपद झज्जर हरियाणा निवासी शिवपुरी में गंगा किनारे स्नान कर रहे थे। रविंद्र नदी में नहाते वक्त गंगा के तेज बहाव में बह गया है। एसडीआरएफ जवानों की मदद से नदी में सघन रेस्क्यू अभियान चलाया गया। लेकिन युवक का कहीं भी कुछ पता नहीं लग पाया है । गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से रेस्क्यू करने में काफी दिक्कते हो रही है। वही युवक के बहने की सूचना उसके परिजनों को दे दी है।

rachna rawat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here