23.9 C
Dehradun
Tuesday, June 17, 2025
Google search engine
Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में 16 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी–

उत्तराखण्ड में 16 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी–

उत्तराखण्ड में  16 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी–

प्रदेश में 16 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानों तो इस पूरे सप्ताह राज्य में बारिश का भरी जोर रहेगा। जिसके चलते स्थानीय लोगों व उत्तराखंड आने वाले सैलानियों को विशेष रूप से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक , मंगलवार को पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली के गिरने तथा साथ ही भारी वर्षा की संभावना है। 14 जुलाई को भी पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ में लगभग ऐसा ही मौसम रह सकता है । 15 को राजधानी दून समेत टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश एवं तीव्र बौछारें पडने की आशंका हैं।वहीं 16जुलाई को भी इन्हीं पांच जनपदों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक 16 जुलाई के पश्चात भी मौसम यथावत रहेगा। व कई इलाकों में अच्छी बारिश भी हो सकती है। सोमवार को नई टिहरी, देहरादून, बड़कोट, केदारनाथ, पुरोला, कोटी, ताकुला, मुक्तेश्वर, गैरसैंण, मसूरी, चकराता, चोपता, काणाताल चंबा, गरुड़, बनबसा, टनकपुर, पौड़ी, श्रीनगर, प्रतापनगर, जाखणीधार, लोहारखेत, कपकोट, थराली, चम्पावत,चंद्रबदनी, धनोल्टी, नैनीताल, पिथौरागढ़, धारचुला, अगस्त्यमुनि, सोनप्रयाग, रुद्रप्रयाग, डुंडा, चिन्यालीसौड, खटीमा, बेरीनाग उत्तरकाशी, पुरोला, आदि इलाकों में अच्छी बारिश हुई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here