योग शिक्षक भी कोरोना वॉरियर्स – वैभव वालिया

इंदिरा नगर केंट विधानसभा स्थित योग भवन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री वैभव वालिया जी के नेतृत्व में योग समाज ज़िला प्रभारी बलबीर सिंह चौहान जी व उनके सभी प्रशिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम किया गया।

इस अवसर पर वैभव वालिया ने कहा कि योग के माध्यम से कोरोना काल में बहुत लोगों की जान बची है। योग प्रशिक्षकों

ने भी वॉरीअर का काम किया है तथा ऑनलाइन क्लास चलाकर सेल्फ़ क्वॉरंटीन वाले मरीज़ों को सकारात्मक रहने में

योगदान दिया है। आप सब के सहयोग को हमारा सलाम है। कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षकों को वैभव वालिया जी द्वारा शॉल उढ़ाकर व N95 मास्क सनिटीजेर देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर प्रताप सिंह अस्वाल जी, कमर खान ताबी, संदीप चमोली, अजय रावत, विकास नेगी, प्रकाश नेगी आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here