देहरादून: जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पार्किंग दरों में वृद्धि के संबंध में टैक्सी मैक्सी फेडरेशन द्वारा किए गए विरोध के बाद, अब पार्किंग निःशुल्क समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब कोई ड्राइवर 13 मिनट की समय सीमा के भीतर किसी यात्री को उतारता या उठाता है, तो कोई शुल्क लागू नहीं होगा। इस निर्धारित समय से अधिक अवधि के लिए शुल्क लागू होगा।
बीते सोमवार से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट परिसर में ऋषिकेश टैक्सी मैक्सी महासंघ के मालिक और चालकों ने पार्किंग शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने बताया कि एयरपोर्ट प्राधिकरण ने पार्किंग शुल्क में अप्रत्याशित बढ़ोतरी की है, जिससे यात्रियों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने इस बढ़ोतरी का कड़ा विरोध करते हुए एयरपोर्ट पर बाहर टोल बैरियर पर प्रदर्शन किया इसे अप्रत्याशित शुल्क बढ़ोतरी नियम को वापस लेने की मांग की।
टैक्सी मैक्सी फेडरेशन ने किया धरना प्रदर्शन
टैक्सी मैक्सी फेडरेशन द्वारा किए गए द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन में गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, डीलक्स टैक्सी मैक्सी संगठन के अध्यक्ष हेमंत डग, सचिव विजेंद्र कंडारी, तथा अन्य सदस्य जैसे तनवीर सिंह, जयप्रकाश, मनजीत कोतवाल, जितेंद्र पेनुली, वीरेंद्र जोशी, गिरीश भाटिया, मनोज दंग, अर्पित राजपूत, कपिल असीजा, युगल किशोर, कुमार गौरव, और अंकित राजपूत आदि शामिल थे।
पहले 11 मिनट थी समय सीमा
जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पार्किंग दरों में वृद्धि के संबंध में टैक्सी मैक्सी फेडरेशन द्वारा किए गए विरोध के बाद, अब एयरपोर्ट प्रशासन ने निशुल्क पार्किंग की समय सीमा बढ़ा दी है. एयरपोर्ट प्रशासन ने निशुल्क पार्किंग को 13 मिनट कर दिया है। पहले जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर निशुल्क पार्किंग समय सीमा 11 मिनट तक थी। अब कोई ड्राइवर 13 मिनट की समय सीमा के भीतर किसी यात्री को उतारता या उठाता है, तो कोई शुल्क लागू नहीं होगा। इस निर्धारित समय से अधिक अवधि के लिए शुल्क लागू होगा।