उत्तराखंड वर्दीधारी उप निरीक्षक और सिपाही पद की सीधी भर्ती परीक्षा में अग्निशमन विभाग के कार्मिकों की दक्षता मापदंड परीक्षा में बदलाव किया जाएगा।
कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने गुरुवार को वर्दीधारी उप निरीक्षक एवं सिपाही पदों के लिए चयन प्रक्रिया जारी की थी। इसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा के मापदंड में अग्निशमन अधिकारी द्वितीय और अग्निशामक के लिए दौड़ एवं चाल के मानक में 900 मीटर की दौड़ 65 किलो वजन उठाकर एक मिनट में पूरी करने का प्रविधान रखा गया था।यह मानक किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर के धावक के लिए भी काफी मुश्किल है। अब विभाग का ध्यान इस ओर गया है। सचिव गृह शैलेश बगौली ने बताया कि यह प्रविधान त्रुटिवश हो गया है। इसके संशोधन की कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही संशोधित मानक जारी किए जाएंगे