चमोली: प्रियंका मेहर ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि “न मैंने यह गीत लिखा है और न ही विवादित लाइन मैंने गाई है।” हर जगह बिना जांच किए उनके नाम को विवाद में घसीटा जा रहा है। उनकी व्यक्तिगत जानकारी इंटरनेट पर फैलाई जा रही है, जिससे उन्हें निजी स्तर पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रियंका मेहर पर आरोप है कि उनके गीत ‘स्वामी जी प्लीज’में (उर्गम के कस्से में दगड़ियों के साथ फुल नशे में) एक लाइन फिल्माई गई है। जिसको लेकर उर्गम गांव के लोगों का कहना है उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। जोशीमठ के ब्लॉक प्रमुख अनूप सिंह नेगी ने इस मामले में कहा है कि वर्तमान समय में उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका प्रियंका मेहर द्वारा अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से “स्वामी जी प्लीज सॉन्ग” में एक लाइन है “उर्गम के कस्से में दगड़ियों के साथ फुल नशे में,” के माध्यम से उर्गम क्षेत्र की जो सामाजिक मर्यादा को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र उर्गम घाटी के प्रवेश को नकारात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया है जो की बहुत निराशाजनक है। जिससे हमारे पूरे घाटी के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
पंच बदरी-पंच केदार की भूमि
अनूप सिंह नेगी ने कहा कि मैं प्रियंका मेहर जी से निवेदन करना चाहता हूं उग्रम क्षेत्र जहां पञ्च केदार में से – कल्पनाथ विद्यमान हैं। जहां पञ्च बदरियों में से प्रथम – बद्री ध्यान बदरीनाथ वहां विद्यमान हैं। इसके अलावा भी जो वहां की नैसर्गिक सुंदरता है, आपने अपने गाने में उनको स्थान न देते हुए नशे को स्थान दिया है। ब्लॉक प्रमुख नेगी का आरोप है कि गीत में उर्गम घाटी से संबंधित बातों को भ्रामक और गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। उनका कहना है कि उर्गम घाटी का विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। इससे स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। नेगी ने इसे जानबूझकर किया गया दुष्प्रचार बताया और इसके लिए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मेरा आप निवेदन है आप इस गाने को लेकर सामाजिक रूप से माफ़ी मांगे और गाने से उस लाइन को हटा दें।
पर्सनल डिटेल लीक होने पर माफ़ी
अनूप नेगी का कहना है कि एक तो आप किसी क्षेत्र का एक दुष्प्रचार करते हो और ऊपर से कह रहे हो कि एक सिर्फ एक फिक्शन है और एक क्रिएटिव कंटेंट है.. तो मैं आपसे कहना चाहता हूं कि यह सिर्फ आपके लिए फिक्शन, क्रिएटिव कंटेंट या टीआरपी हो सकती है लेकिन हमारे लिए हमारी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है। उन्होंने प्रियंका मेहर का पर्सनल फ़ोन नंबर लीक होने को लेकर भी माफ़ी मांगी है, और कहा कि मैंने सिर्फ आपको भेजा गया नोटिस पब्लिक किया है। उन्होंने नोटिस के जरिए प्रियंका मेहर से अनुरोध किया है इस “स्वामी जी प्लीज सॉन्ग” में से “उर्गम के कस्से में दगड़ियों के साथ फुल नशे में,” इस लाइन को हटा दें और इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांग लें।
कार्रवाई का इंतज़ार
इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद गायिका प्रियंका मेहर ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे बिना तथ्य जाने उनके खिलाफ गलत बातें न फैलाएं। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग प्रियंका मेहर का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कुछ गीत के विवादित हिस्सों को लेकर आपत्ति जता रहे हैं। फिलहाल, नोटिस मिलने के बाद आगे की कार्रवाई का इंतज़ार है और पूरा मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है।









