रुड़की: रुड़की में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने सड़क किनारे बैठे एक 87 वर्षीय बुजुर्ग को रौंद दिया। बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस अब आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, थाना पिरान कलियर क्षेत्र में स्थित इमलीखेड़ा गांव के निवासी 87 वर्षीय दिलावर बुधवार को किसी कार्य से दिलावर रुड़की पहुंचे थे। थकान महसूस होने पर वे जामा मस्जिद के बाहर सड़क किनारे बैठ गए। उसी समय मस्जिद के पास खड़ी सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार का चालक गाड़ी स्टार्ट करके बैक कर रहा था। सड़क किनारे बैठे दिलावर को न देख पाने के कारण कार सीधे उन पर चढ़ गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों ने बुजुर्ग को गाड़ी के नीचे से बाहर निकाला और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। लेकिन बताया जा रहा है कि बुजुर्ग को भर्ती करवाने के बाद कार सवार मौके से गायब हो गए। डॉक्टरों ने दिलावर की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी पहचान जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए की गई, जिसके बाद परिवार को सूचना दी गई।
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना
पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जामा मस्जिद के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में हादसे का पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हुआ है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे चालक ने लापरवाही से गाड़ी बैक करने के बाद बुजुर्ग को कुचल दिया। सीसीटीवी में गाड़ी का नंबर भी स्पष्ट नजर आ रहा है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी चालक का पता लगाने में जुटी हुई है।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मृतक दिलावर के परिजनों से इस मामले में तहरीर ली जा रही है और इसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस द्वारा आरोपी कार चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।









