दून में होंडा शाइन 100 की लांचिंग
देहरादून। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने दून शहर में शाइन 100 मोटरसाइकिल लांच की है। हरिद्वार रोड़ मोहकमपुर फ्लाईओवर स्थित डीएस होंण्डा में मुख्य अतिथि कंपनी के सेल्स जोनल हेड ज्ञानांशु बरनवाल ने लांचिंग के दौरान कहा कि ये बाइक अपने सेगमेंट की सस्ती बाइक है। इसका मूल्य 64 हजार नौ सौ रुपये रखा गया है। इस मौके पर डीएस होंडा के डायरेक्टर अक्षय दहिया भी मौजूद रहे।