उत्तराखंड खबर देहरादून।
उत्तराखंड के विधानसभा सचिवालय में अन्य विभागों से सम्बद्ध कर्मियों का अटैचमेंट खत्म कर दिया गया है। अब यह कर्मचारी जल्द ही अपने अपने मूल विभाग में जाएंगे। विधानसभाध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के निर्देश के बाद विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल ने बुधवार 30 जुलाई के आदेश जारी किए।
विधानसभा सचिवालय में लगभग 30 अधिकारी व कर्मी लंबे समय से अटैचमेंट पर जमे हुए हैं। अटैचमेंट खत्म करने सम्बन्धी आदेश के बाद अन्य विभागों से आये इन कर्मियों में हलचल मच गई है। पहले भी शासन के आदेश के तहत से सचिवालय को छोड़कर अन्य कार्यालयों में अटैचमेंट सिस्टम खत्म करने की कोशिश शुरू हुई है लेकिन कई कर्मी अभी भी अटैचमेंट पर जमे हुए हैं। विधानसभा में स्पीकर के आदेश कितने अमल में लाए जाते हैं,इस पर संशय है, चूंकि विधानसभा सचिवालय पर बार बार कार्मिक के नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगता रहा है।