आज इन 11 जिलों में बारिश के आसार, आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट जारी

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम इन दिनों लगातार करवट ले रहा है, कभी तेज धूप, कभी बादल तो कभी तेज बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 11 जिलों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज किसी पहेली से कम नहीं लग रहा। कभी चटख धूप निकल आती है, तो कभी अचानक बादल घिर आते हैं और देखते ही देखते मूसलाधार बारिश शुरू हो जाती है। बीते मंगलवार को भी कई जिलों में सुबह आसमान साफ था धूप खिली रही, वहीं दोपहर बाद अचानक बादल छा गए और शाम को तेज बारिश हुई। देहरादून और आसपास के इलाके में भी मंगलवार को दिन भर यही नजारा रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मानसून में असामान्य उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी नमी से भरी हवाएं अचानक सक्रिय हो जाती हैं, तो कभी मौसम एक ही दिन में कई रंग दिखा देता है।

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार यानि आज 20 अगस्त को उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश होने की संभावना है। जिनमें से सात जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर नैनीताल और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा और चम्पावत जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग के प्रदेश के दो जिलों हरिद्वार और उधम सिंह नगर में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग की चेतावनी

ऐसे मौसम में मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन और चट्टान गिरनेजैसी घटनाएं हो सकती हैं। संवेदनशील इलाकों में यात्रियों और स्थानीय लोगों को विशेष सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं, मैदानी जिलों में जलभराव और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here