देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने हर जगह तबाही मचा दी है, कहीं भूस्खलन तो जलभराव से लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को भी प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड में लगातार हो रही मानसूनी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, वहीं मैदानी क्षेत्रों में बरसाती नदियां, नाले आदि संकट का कारण बन रहे हैं। भारी बारिश के कारण केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जाने वाले रास्तों पर फिसलन और भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा की योजना बनाएं। देहरादून में भी भारी बारिश के कारण बरसाती नाले रौद्र रूप ले रहे हैं, बीते मंगलवार को देर रात तीन लोग उफानी नाले के बीच फंस गए थे जिनकों SDRF की टीम ने रेस्क्यू किया। मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेशभर में बारिश होने की संभावना है।
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार 16 जुलाई को उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। IMD के अनुसार आज प्रदेश के नैनीताल, चमोली और बागेश्वर जिलों के अधिकांश स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके लिए इन तीनों जिलों में विशेष अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून चंपावत, ऊधमसिंहनगर, जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने और गरज के साथ तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इन जिलों में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। इनके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है।
देहरादून में आज का अधिकतम तापमान 28° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24° सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं हरिद्वार में आज का अधिकतम तापमान 31° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26° सेल्सियस है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना के चलते प्रदेशभर में आगामी 21 जुलाई तक अलर्ट जारी किया है।