उत्तरकाशी के गंगोरी से दिल्ली का पत्रकार लापता, भागीरथी में मिली पुलिसकर्मी दोस्त की कार

उत्तरकाशी: रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्रकार राजीव प्रताप का एक दोस्त उत्तरकाशी पुलिस लाइन में तैनात है। राजीव प्रताप इसी पुलिसकर्मी दोस्त का वाहन लेकर के घूमने निकले थे। यह वाहन गंगोरी के नजदीक भागीरथी में फंसा हुआ मिला।

शुक्रवार को उत्तरकाशी के मनेरी थाना क्षेत्र के गंगोरी और स्यूना गांव के बीचों-बीच भागीरथी में एक कार फंसी दिखाई दी। इसकी सुचना स्थानियों ने पुलिस को दी, SDRF की मदद से पुलिस ने जांच शुरू की।

दोस्त की कार ले गये थे राजीव प्रताप

मनेरी थाना अध्यक्ष मनोज असवाल ने बताया कि शुक्रवार को भागीरथी के बीचों बीच एक वाहन फंसे होने की सूचना के बाद खोजबीन शुरू की गई। पता लगा है कि कार दिल्ली उत्तराखंड लाइव न्यूज़ के पत्रकार राजीव प्रताप चला कर ले गए थे। राजीव प्रताप का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है, गुरुवार की रात 11:00 के बाद से वह उत्तरकाशी गंगोत्री क्षेत्र से लापता हो गए हैं। युवक के परिजनों की ओर से कोतवाली उत्तरकाशी में गुमशुदगी और लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस सर्च ऑपरेशन जारी है।

पुलिस ने जारी किये संपर्क सूत्र

उत्तराखंड पुलिस ने संपर्क सूत्र जारी करते हुए उत्तरकाशी के गंगोरी क्षेत्र से पत्रकार के गायब हो जाने की सूचना शेयर की है। पुलिस के अनुसार दिल्ली उत्तराखंड लाइव के पत्रकार राजीव प्रताप 18 सितंबर 2025 की रात 11:00 के बाद से उत्तरकाशी के गंगोरी क्षेत्र से लापता हैं। काफी खोजबीन करने के बाद भी राजीव प्रताप का कुछ सुराग नहीं लग पा रहा। पुलिस ने संपर्क सूत्र देते हुए कहा है कि यदि उनके बारे में किसी को भी जानकारी मिले तो इस नंबर पर संपर्क करें- 87550 47730.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here