देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हर जगह नदी नाले और गदेरे उफान पर हैं। देहरादून में एक बरसाती नाले को पार करते हुए एक कार उसमें बह गई। स्थानीय लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कार चालक को उफानी नाले से सुरक्षित बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कटापत्थर क्षेत्र से गुजरने वाला नरो नाला उफान पर था। इस दौरान एक कार कटापत्थर क्षेत्र से विकासनगर की ओर जा रही था। कार चालक ने जल्दबाजी के चक्कर में अपनी कार उफानी नाले में उतार दी। लेकिन बरसाती नाले का बहाव इतना तेज था कि कार उसकी तेज लहरों में बहने लगी। काफी दूर तह बहने के बाद कार एक जगह पर जाकर फंस गई। जब स्थानीय लोगों ने कार को बहते देखा तो उनमें हडकंप मच गया। स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में अपनी जान को जोखिम में डालते हुए कार सवार को नाले से बाहर निकाला। ग्रामीणों की बहादुरी से कार चालक की जान बच गई।
SDRF ने किया तीन युवकों को सुरक्षित रेस्क्यू
इसके अलावा विकासनगर के सेलाकुई क्षेत्र में कैंची वाला के पास बरसाती नाले में भी तीन युवक फंस गए, जिन्हें एसडीआरएफ ने सकुशल रेस्क्यू किया। दरअसल एसडीआरएफ टीम को देर रात तीन युवकों के बरसाती नाले के तेज बहाव में फंसे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही डाकपत्थर से एसडीआरएफ की टीम सुरेश तोमर के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने तीनों युवकों को राफ्ट की मदद से सुरक्षित निकाल और फिर उन्हें जिला पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बरसात के दौरान नदी-नालों से जितना हो सके दूर रहें। बरसात के समय में सूखे नाले भी किसी भी वक्त उफान पर आ सकते हैं।