देहरादून: उत्तराखंड के एक लोक गायक के गीत पर आजकल बवाल मचा है। लोक गायक पवन सेमवाल ने धामी शब्द का इस्तेमाल करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर एक गीत सोशल मीडिया पर रिलीज किया, इसके बाद सोशल मीडिया पर एक नई जुबानी जंग शुरू हो गई है। लोगों की इसमें तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
इससे पहले भी कई बार देखा गया है कि लोक गायक उत्तराखंड के राजनेताओं और राजनीति पर गीत गाते रहे हैं। उत्तराखंड के एक लोक गायक पवन सेमवाल आजकल इसी बात को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल पवन सेमवाल ने कुछ ही दिन पहले एक गीत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी का जिक्र करते हुए रिलीज किया। इसके बाद पवन सेमवाल पर एक्शन लिया गया और गीत सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटा दिया गया। लेकिन एक महिला, जो स्वयं को “समाजवादी” बताती है, ने खुले आम मीडिया के समक्ष पवन सेमवाल का गला काटने की धमकी दे डाली। इसके बाद अब महिला पर भी जान से मारने की धमकी देने के संबंध में पटेल नगर और ऋषिकेश थाने में तहरीर दी गई है।
UKD ने दी पुलिस में तहरीर
उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा दी गई इस तहरीर में कहा गया है कि लोग गायक पवन सेमवाल के गाने, पर जिस पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ था, को पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया से हटा दिया गया। इसके बाद एक महिला का विडियो जिसमें वह स्वयं को मीडिया के समक्ष समाजवादी बता रही है, स्वयं पर 28 मुकदमे पूर्व में दर्ज होने की बात करती है, सरेआम लोक गायक का गला काटने की धमकी दे रही है, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा कहा गया की स्पष्टतया महिला अपराधिक प्रवृत्ति की है, जिसमें कानून के प्रति सम्मान अथवा डर नहीं है। उत्तराखंड क्रांति दल ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि इस प्रकार के भड़काऊ भाषण और वक्तव्यों पर पुलिस प्रशासन द्वारा “सो मोटो” के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उक्त महिला पर “सो मोटो” के तहत धारा 351, 352, 353 और बीएसएन के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए। साथ ही पवन सेमवाल के साथ यदि कुछ गलत या अनहोनी होती है तो इसकी सीधी जिम्मेदारी उक्त महिला की होगी। पहले ही सोशल मीडिया पर गाने को लेकर मचे बवाल के बाद देखना यह है कि पुलिस महिला पर क्या एक्शन लेती है। महिला का ये विडियो भी देखिये…