उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरी कार, 3 शिक्षकों की दर्दनाक मौत.. एक बुरी तरह घायल

नैनीताल: शनिवार रात रातीघाट क्षेत्र में तेज मोड़ पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर शिप्रा नदी में समा गई। इस भीषण हादसे में 3 शिक्षकों की दर्दनाक मौत हुई है, और एक गंभीर रूप से घायल शिक्षक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार बीते शनिवार शाम चार शिक्षक एक कार से अल्मोड़ा से हल्द्वानी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उसी दैरान लगभग सात बजे नैनीताल जिले के राती घाटी क्षेत्र में तेज मोड़ पर उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर शिप्रा नदी में समा गई। गिरने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी।

पुलिस और SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान

हादसे की सूचना मिलते ही खैरना थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुई। पहाड़ी इलाका होने के कारण रेस्क्यू काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर अभियान तेज किया। टीमों ने रस्सियों और सुरक्षा उपकरणों की मदद से खाई में उतरकर कार के भीतर फंसे शिक्षकों को बाहर निकाला। सभी घायलों को सड़क तक पहुंचाने के बाद एंबुलेंस से खैरना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया।

तीन शिक्षकों की मौत

सीएचसी पहुंचे डॉक्टरों डॉ. सुरेंद्र भंडारी, डॉ. पुष्कर भैसोड़ा और डॉ. संजय बिष्ट ने जांच के बाद तीन शिक्षकों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल शिक्षक मनोज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिवारों को हादसे की जानकारी दे दी है।

कानूनी कार्रवाई

एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया, जिसके बाद सभी घायलों और मृतकों को गरमपानी सीएचसी भेजा गया। उन्होंने कहा कि घायल शिक्षक को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here