उत्तराखंड: छात्रा ने ऑनलाइन लूडो में गंवाए लाखों रूपये, आखिरी खत छोड़कर उठाया आत्मघाती कदम

हल्द्वानी: ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में फंसकर यहां एक 21 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर अपनी जान ले ली। युवती ने ऑनलाइन लूडो गेम में लाखों रूपये गंवा लिए, जिसके बाद उसने ये आत्मघाती उठाया।

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां हल्द्वानी बरेली रोड पर स्थित स्पेरो कालोनी की निवासी 21 वर्षीय हर्षिता जोशी शहर के एमबीपीजी कालेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। हर्षिता जोशी के पिता अल्मोड़ा में जेल पुलिस के रूप में तैनात हैं। बीते शुक्रवार को हर्षिता अपनी मां और भाई के साथ घर पर थी। दोपहर के समय हर्षिता की मां और भाई किसी काम के लिए बाजार गए थे। जब दोनों मां और बेटा बाजार से वापस घर पहुंचे तो कमरे के अंदर का मंजर देखकर देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में हर्षिता का शव पड़ा था, जिसे देखकर दोनों मां-बेटे चीखने लगे।

डाक्टरों ने किया मृत घोषित

जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, और छात्रा के शव को कब्जे में लिया। उसके बाद पुलिस टीम छात्रा के शव को सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डाक्टरों ने हर्षिता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

छात्रा के कमरे से मिला सुसाइड नोट

पुलिस ने इस घटना के बाद मृतका के घर की तलाशी ली, जहां से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। इस सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा था कि वो मोबाइल पर ऑनलाइन लूडो गेम खेलती थी। इस ऑनलाइन गेम में उसे पहले लाभ हुआ, लेकिन बाद में उसने अपने माता-पिता के 4 से 5 लाख रुपये गंवा दिए। इसलिए अब वो अपने घरवालों का सामना नहीं कर सकती जिस कारण वो आत्महत्या कर रही है। इस घटना के बाद छात्रा के परिजनों में शौक की लहर छा गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here