टिहरी गढ़वाल: टिहरी ज़िले के कैम्पटी थाना क्षेत्र के सैंजी गाँव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। खबरों के मुताबिक, दो गाड़ियों में सवार होकर आए कुछ बाहरी लोगों ने गाँव में गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर ही तीन-चार बदमाशों को पकड़ लिया है, जबकि एक जंगल की ओर भाग गया और उसका पीछा किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मामला एक लड़की से जुड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई गाड़ियाँ नेक्सन (HR26FU1480) और हुंडई एक्सेंट (UK07BR3995) थीं, मौके पर पुलिस बल पहुंचा, तीन-चार बदमाशों को पकड़ लिया है, जबकि एक जंगल की ओर भाग गया और उसका पीछा किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई जारी है। अब घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे पहाड़ों में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
इन्हें कानून का कोई डर नहीं
उत्तराखंड में आख़िर हो क्या रहा है? पहाड़ के लोग कितने सुरक्षित हैं? दिनदहाड़े टिहरी गढ़वाल के एक गांव में कुछ बाहर के लोग गलत नीयत से घुसते हैं और गोलियां बरसाने लगते हैं। इन सरफिरे युवकों पर कार्यवाही तो तय है लेकिन साथ ही एक बड़ा सवाल सबके सामने है। आखिर बाहर के ये ऊटपटांग और असभ्य लोग क्या उत्तराखंड पुलिस को कुछ भी नहीं समझते ? क्या उत्तराखंड में इन्हें पुलिस, कानून और प्रशासन से बिल्कुल भी डर नहीं लगता ? उत्तराखंड पुलिस को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई कर एक बड़ा संदेश देने की जरूरत है। ऐसा संदेश जो ऐसे हर एक लफंगे के दिलो दिमाग तक पहुंच जाए। ये विडियो भी देखिये…