देहरादून: उत्तराखंड के वन विभाग में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पीसीसीएफ (वन्यजीव) रंजन मिश्रा को प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) नियुक्त कर दिया गया है। इस संबंध में वन विभाग के सचिव द्वारा औपचारिक आदेश जारी किए गए हैं। यह नियुक्ति राज्य के वन प्रशासन में एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखी जा रही है।
पूर्व प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा 30 नवंबर को सेवानिवृत्ति की आयु पूरी कर चुके हैं। उनके रिटायर होने के बाद यह पद खाली हो गया था। इसी क्रम में 25 नवंबर को हॉफ पद पर नई नियुक्ति के लिए डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) की बैठक आयोजित की गई थी। सूत्रों के अनुसार हॉफ पद के लिए दो प्रमुख नामों पर चर्चा थी। जिनमें बी.पी. गुप्ता, प्रमुख वन संरक्षक (प्रशासन) एवं 1992 बैच के वरिष्ठतम आईएफएस अधिकारी और रंजन मिश्रा, 1993 बैच के पीसीसीएफ (वन्यजीव) शामिल थे।
रंजन मिश्रा के नाम पर लगी अंतिम मुहर
वरिष्ठता सूची में बी.पी. गुप्ता दूसरे नंबर पर आते हैं और उनसे ऊपर के अधिकारी पहले ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इस लिहाज़ से विभाग में यह माना जा रहा था कि परंपरा के अनुसार सबसे वरिष्ठ अधिकारी को ही हॉफ बनाया जाएगा। लेकिन डीपीसी की सिफारिशों के बाद सरकार ने रंजन मिश्रा के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी।
जून 2026 तक रहेगा कार्यकाल
सूत्र बताते हैं कि राज्य गठन के बाद यह पहली बार है जब सबसे वरिष्ठ अधिकारी को हॉफ की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। दरअसल पीसीसीएफ बी.पी. गुप्ता 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं, जबकि नए नियुक्त मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) रंजन मिश्रा का कार्यकाल जून 2026 तक रहेगा।उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने नियुक्ति पर उठ रहे सवालों के बीच स्पष्ट किया कि हॉफ पद के चयन में सरकार का कोई मनमाना निर्णय नहीं था। उन्होंने बताया कि यह चयन मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा किया जाता है। जिस कमेटी में प्रमुख सचिव (वन), प्रमुख वन संरक्षक और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का नामित अधिकारी शामिल होते हैं। इसी समिति की अनुशंसा के आधार पर हॉफ के नाम को अंतिम स्वीकृति दी जाती है।









