22.1 C
Dehradun
Wednesday, April 2, 2025
Google search engine

उत्तराखंड: बेटा न जन्मने पर इंस्पेक्टर ने पीटा, 2 बेटियों समेत SSP कार्यालय पहुंची पत्नी

रुद्रपुर: बुधवार को रुद्रपुर की ओमेक्स कॉलोनी निवासी महिला अपने मायके वालों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। महिला ने उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर के पड़ पर तैनात अपने पर मार पीट का आरोप लगाया है। महिला ने न्याय न मिलने पर एसएसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह की चेतावनी भी दी है।

पीड़ित महिला ने तहरीर में बताया कि वर्ष 2019 में उसका विवाह इंस्पेक्टर के साथ हिंदू-रीति रिवाजों से हुआ था। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे धोखे में रखकर विवाह किया था। उसे शादी के बाद पता चला कि उसका पति पहले ही दो बार शादी कर चुका है। इनमें से एक पत्नी के साथ हर्जाने का समझौता हो चुका है, जबकि दूसरी पत्नी के साथ केस चल रहा है।

जान से मारने का प्रयास

पीड़िता महिला ने बताया कि उसकी 5 वर्ष और ढाई वर्ष आयु की दो बेटियां हैं। उसकी दूसरी बेटी के जन्म के बाद से ही उसके पति का रवैया एकदम से बदल गया और पुत्र को ना जन्मने का उलाहना देते हुए उसके साथ आये दिन गाली-गलौच व मारपीट करने लगा। पीड़िता ने बताया कि 15 दिनों पहले तक उसका पति एसएसपी कार्यालय में बतौर पेशकार तैनात था और फिलहाल पिथौरागढ़ जिले में उनकी पोस्टिंग है। बीते मंगलवार की सुबह वह घर आया और बिना किसी वजह के गाली गलौच करते हुए उसे पीटने लगा। यहां तक कि जान से मारने की गरज से उस पर गमला फेंकना चाहा लेकिन ससुर बीच में आ गए और उनको चोट लग गई।

आत्मदाह की चेतावनी

इसके बाद उसी शाम को उसके पति अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ उनके फ्लैट में घुसा और गाली गलौच करते हुए उसे घर से जबरन बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन पड़ोसियों के इकट्ठा होने से वे धमकी देकर चले गये। पीड़ित महिला शरीर में लगी चोटें भी दिखाईं और कहा कि उसने अपनी गृहस्थी बचाने के लिये बहुत अत्याचार बर्दाश्त किये हैं। पीड़ित महिला के पिता सेवानिवृत्त हवलदार हर्ष बहादुर चंद ने भी अपने दामाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने न्याय न मिलने पर एसएसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह की चेतावनी भी दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!