देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश, आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों से खराब मौसम में सावधान रहने की अपील की है।
उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश और ठंडी हवाएं भले ही गर्मी से राहत दे रही हैं, लेकिन ऐसे मौसम में लोगों को सतर्कता और सावधानी की भी ज़रूरत है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते आए दिन भूस्खलन और सड़कें बंद होने की खबरें आ रही हैं। बीते शुक्रवार को प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन दोपहर से शाम तक चटख धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। लेकिन मौसम विभाग ने प्रदेश में आज शनिवार को फिर से मौसम के करवट बदलने की संभावना जताई है। आज प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने आम जनता और पर्यटकों से अपील की है कि बिजली चमकने और गरज-चमक वाले मौसम में पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें। मौसम अपडेट जानकर ही पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा का प्लान बनाएं। अपने वाहनों को तेज़ हवाओं और बारिश के बीच खुले में खड़ा न करें।
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शनिवार 19 जुलाई को उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली चमकने और तेज़ हवाओं के चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आज प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
आज राज्य में अधिकांश स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। देहरादून में आज कुछ इलाकों में दिन भर बादल छाए रहने के कारण मौसम सुहावना बना रह सकता है, लेकिन कुछ स्थानों गरज के साथ बारिश की बौछारें भी पड़ सकती हैं। आज देहरादून का न्यूनतम तापमान 24°C और अधिकतम तापमान 34°C के आसपास रहने का अनुमान है।