उत्तराखंड में 1 अप्रैल से नई बिजली दरें होंगी लागू, 18 फरवरी से इन चार शहरों में जनसुनवाई

देहरादून: उत्तराखंड में एक अप्रैल से प्रस्तावित नई बिजली दरों को लेकर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने प्रक्रिया तेज कर दी है। आयोग 18 फरवरी से प्रदेश के चार शहरों में जनसुनवाई करेगा, जहां उपभोक्ता और अन्य हितधारक अपनी राय और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे।

उत्तराखंड के तीनों ऊर्जा निगमों ने कुल मिलाकर 18.50 प्रतिशत टैरिफ बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है।
यूपीसीएल (UPCL): 16.23% बढ़ोतरी का प्रस्ताव
पिटकुल (PITCUL): लगभग 3% बढ़ोतरी
यूजेवीएनएल (UJVNL): पहली बार माइनस 1.2% का प्रस्ताव

31 जनवरी तक दिए जा सकते हैं सुझाव

नियामक आयोग ने टैरिफ याचिकाओं पर उपभोक्ताओं और अन्य हितधारकों से सुझाव व आपत्तियां मांगी हैं। इच्छुक लोग 31 जनवरी तक अपने सुझाव आयोग को भेज सकते हैं।

इन चार शहरों में होगी जनसुनवाई

इस साल जनसुनवाई के लिए चार शहरों (देहरादून, कर्णप्रयाग, रुद्रपुर, मुनस्यारी) का चयन किया गया है। इन सुनवाइयों में कोई भी उपभोक्ता सीधे आयोग के समक्ष अपनी बात रख सकता है।

जनसुनवाई के बाद होगा अंतिम फैसला

नियामक आयोग के अध्यक्ष एम.एल. प्रसाद ने बताया कि जनसुनवाई के बाद सभी तथ्यों और सुझावों पर विचार कर टैरिफ प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। नई बिजली दरें 1 अप्रैल से प्रभावी होंगी।
उत्तराखंड में एक अप्रैल से नई बिजली दरें लागू करने के प्रस्ताव पर 18 फरवरी से चार शहरों में जनसुनवाई होगी। ऊर्जा निगमों ने कुल 18.50 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है, जिस पर आयोग अंतिम फैसला करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here