कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचे साढ़े चार करोड़ लोग, छोड़ गए 7 हजार मीट्रिक टन कूड़ा

हरिद्वार: हरिद्वार में 11 जुलाई को प्रारंभ हुआ कांवड़ मेला 23 जुलाई को सावन शिवरात्रि पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कांवड़ मेला समाप्त होने के बाद हरिद्वार में गंगा घाटों से लेकर हाईवे तक गंदगी का ढेर लग गया है। करोड़ों की संख्या में आए कांवड़ियों ने शहर में कई हजार मीट्रिक टन कूड़ा छोड़ दिया है, जिसे साफ़ करने के लिए नगर निगम ड्रोन की मदद ले रहा है।

हरिद्वार में बीते बुधवार को कांवड़ मेला सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद गंगा घाटों से लेकर कांवड़ पटरी मार्ग पर कूड़े का ढेर लग गया है। प्रशासन का कहना है कि कांवड़ मेले में करीब साढ़े चार करोड़ से अधिक शिव भक्त हरिद्वार पहुंचे। हरकी पैड़ी सहित अन्य घाटों और हाईवे पर गंदगी ही गंदगी दिखाई दे रही है। नगर निगम ने कांवड़ मेले को स्वच्छ वातावरण में समाप्त करने के लिए एक हजार से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया था। जो मेले के दौरान से लेकर उसके बाद तक भी कूड़ा उठाने का कार्य कर रहे हैं। मेला समाप्त होने के बाद हरिद्वार के सभी घाटों की सफाई की जा रही है।

नगर निगम के लिए चुनौती बन गया इतना कूड़ा

कई बार यह देखा जाता है कि जमीन पर कूड़ा कम दिखाई देता है, लेकिन ऊँचाई से देखने पर कूड़े के स्थान अधिक स्पष्ट होते हैं। इसलिए नगर निगम ने ड्रोन के माध्यम से कूड़े की निगरानी की, जिससे निगम को काफी सहायता मिली। कांवड़ मेले में आए लगभग साढ़े चार करोड़ कांवड़ियों ने हरिद्वार शहर में करीब 7 हजार मीट्रिक टन कूड़ा छोड़ा है। इस कूड़े को साफ़ करना नगर निगम के लिए एक चुनौती बन गया है। निगम ने आज 24 जुलाई की शाम तक काफी हद तक कूड़ा साफ कर दिया है।

शहर में होगा एक विशेष सफाई अभियान

कावड़ियों ने हरिद्वार के घाटों पर पॉलिथीन के साथ-साथ कपड़े और जूते भी छोड़े हैं। इस पर नगर द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा, जो लोग पॉलिथीन को बेच रहे हैं, उनके बड़े ठेकेदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम आगामी शनिवार 26 जुलाई को हरिद्वार शहर में एक विशेष सफाई अभियान चलाने जा रहा है। इस अभियान में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के साथ ही, कई सामाजिक संस्थाओं और हरिद्वार के आम नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here