24.2 C
Dehradun
Wednesday, July 2, 2025
Google search engine
Home उत्तराखंड गढ़वाल में संविदा कर्मचारी की मौत पर CM धामी का एक्शन, 3 सरकारी अधिकारी निलंबित

गढ़वाल में संविदा कर्मचारी की मौत पर CM धामी का एक्शन, 3 सरकारी अधिकारी निलंबित

0
गढ़वाल में संविदा कर्मचारी की मौत पर CM धामी का एक्शन, 3 सरकारी अधिकारी निलंबित

पौड़ी गढ़वाल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी के रिखणीखाल करंट हादसे में यूपीसीएल के तीन अफसरों को निलंबित कर दिया है। यहां बिजली लाइन पर काम करते समय एक संविदा लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को पौड़ी गढ़वाल जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के वड्डाखाल क्षेत्र में बिजली लाइन पर काम करते समय एक संविदा लाइनमैन को करंट लग गया। इस हादसे में संविदा लाइनमैन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक महंत दलीप सिंह रावत ने इस मामले में शिकायत दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।

तीन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मामले में की गई जांच के बाद संबंधित तीन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार ऊर्जा निगम प्रबंधन ने उपखंड अधिकारी चंद्रमोहन, अवर अभियंता शुभम कुमार और अधिशासी अभियंता विनीत कुमार सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कठोर निर्णय राज्य में कार्यस्थलों पर सुरक्षा मानकों के पालन को सुनिश्चित करने और भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की दृष्टि से लिया गया है।

सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता

सीएम धामी ने अधिकारियों को उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) के उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यस्थल पर सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। विशेष रूप से आग या तेज वस्तुओं जैसे जोखिमपूर्ण उपकरणों के उपयोग के समय संबंधित कर्मियों के पास हेलमेट, दस्ताने, सुरक्षा बेल्ट, इन्सुलेटेड औजार जैसे सभी सुरक्षात्मक संसाधन उपलब्ध होने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here